कविता: प्यार होता है...

प्यार के बारे में कुछ लिखना या इस सुंदरसी भावना की व्याख्या करना अगर चाहे तो अपने आप कविता ही बन जाती है...यह प्यार क्या होता है..इसी पर आजकी कविता यह कविता मेरी मराठी कविता "प्रेम म्हणजे.." का हिंदी रूपांतरण है  




प्रतिमा: मुस्कुराता सुनहरा केसरिया गुलाब


प्यार होता है
एक कलीका खिलना

प्यार होता है
फुल का हसना

प्यार होता है
भवरे का  फुल के लिए पागल होना

प्यार होता है
मुस्कुराती भोर

और प्यार होता है
चिड़िया का चहचहाना

प्यार होता है
ताजगी
मुरुझाए फुल को भी खिलना सीखानेवाली

प्यार होता है एक जादू
हसते हसते रुलानेवाला
रुलाते रुलाते हसानेवाला

प्यार होता है
सपनों के लिए भी
सुहाने सपने सजानेवाला

प्यार होता है
रिमझिम बारिश

प्यार होता है
मासूमसी खिली धूप

प्यार होता है
सतरंगी इंद्रधनु

प्यार होता है
मधुर संगीत
बस एक दिल से
दूसरे दिल को छू लेनेवाला


प्यार होता है 
मीठासा कोई गीत 
जो गाए मनमीत 

प्यार होता है 
एक अमिट याद
उस याद का जिंदगीभर के लिए साथ 

प्यार होते हैं आंसू 
बेवजह बहनेवाले 
ऐसेही कुछ कहनेवाले 

और प्यार होता है अजीबसा डर 
अपने आप को प्यार में 
खोने का डर 
खुद को खोकर प्यार को 
ना पाने का डर 
अपने प्यार से दूर होने का डर  
  
प्यार होता है 
एक गहरी शांति 
दिलकी मुस्कराहट आँखोंमें लानेवाली 

प्यार होता है 
शब्दों शब्दों से बहनेवाला काव्य 
शब्दों के बिना ही
मनसे बहनेवाला नि:शब्द काव्य 

प्यार पर अन्य कविता: